तारीख पे तारीख? अब फिर मिली 19 तारीख? बेनतीजा रही 9वें दौर की किसान और सरकार की बातचीत

अब तक 9 दौर की बातचीत हो चुकी अब अगली बातचीत के लिए 19 जनवरी की तारीख मिल गई है.

Update: 2021-01-15 11:54 GMT

नई दिल्ली : 'तारीख पे तारीख' ये डायलॉग था मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल का, जो इस समय किसान संगठन और सरकार के बीच चल रही बातचीत पर बिलकुल सटीक बैठता है. क्यूंकि इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकल रहा है हर बार सिर्फ एक तारीख मिल जाती है. अब तक 9 दौर की बातचीत हो चुकी अब अगली बातचीत के लिए 19 जनवरी की तारीख मिल गई है.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी के बाद सरकार-किसान के बीच हुई ये पहली बैठक थी, लेकिन इस बार भी कुछ अलग नहीं दिखा. किसान संगठनों की ओर से अब भी कृषि कानून वापस लेने की मांग की जा रही है, जबकि सरकार संशोधनों का हवाला दे रही है. सरकार और किसान संगठनों के बीच अब अगली बैठक 19 जनवरी को होगी.

कृषि मंत्री बोले- सरकार बातचीत से हल निकालना चाहती है

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच जारी बैठक में लंच ब्रेक के पहले तक कोई समाधान नहीं निकला. एमएसपी गारंटी पर चर्चा ब्रेक के बाद होगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करती है. सरकार कमेटी के सामने अपना पक्ष रखेगी. हम बातचीत से हल निकालना चाहते हैं.

Tags:    

Similar News