नीति आयोग कल, 16 सितंबर को 'भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार' पर एक रिपोर्ट जारी करेगा।

Update: 2021-09-15 09:47 GMT

पीआईबी, नई दिल्ली : नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार और केंद्रीय शिक्षा मंत्री  धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यह रिपोर्ट जारी की जाएगी। इस अवसर पर नीति आयोग के सीईओ  अमिताभ कांत और विशेष सचिव डॉ के राजेश्वर राव एवं संबंधित मंत्रालयों के सचिव भी उपस्थित रहेंगे।

नीति आयोग ने अक्टूबर, 2020 में 'भारत में शहरी नियोजन शिक्षा में सुधार' पर एक सलाहकार समिति का गठन किया था। समिति ने इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करने के साथ अपने उत्तरदायित्व को पूरा किया है।

रिपोर्ट में शहरी नियोजन के विभिन्न आयामों पर सिफारिशें दी गयी हैं- जैसे स्वस्थ शहरों की योजना बनाने के लिए कुछ बदलाव और अभिनव कार्य, शहरी भूमि का अधिकतम उपयोग, मानव-संसाधन क्षमताओं को बढ़ाना, शहरी शासन को मजबूत करना, स्थानीय नेतृत्व का निर्माण, निजी क्षेत्र की भूमिका को विस्तार देना और शहरी नियोजन शिक्षा प्रणाली को आगे बढ़ाना आदि।

Tags:    

Similar News