तबलीगी जमात के मौलाना साद पर हैं ये गंभीर आरोप, क्राइम ब्रांच ने तैयार की इन अहम सवालों की लिस्ट
सवालों के नोटिस पर मौलाना साद ने अपने गुर्गों से मैसेज भिजवाया है और कहा है कि उसने खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया है?
तबलीगी जमात के मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब उसकी तलाश कर रही है. उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. साथ ही साथ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 26 सवालों की लिस्ट तैयार करके नोटिस बनाकर मौलाना साद के घर पर भेजा है. जिसमें जानकारी मांगी गई है कि किस तरह इस मरकज में लोग आ रहे थे. जनवरी से लेकर अब तक कितने लोग आए हैं. किस तरह से मरकज का आयोजन होता था.
सवालों के नोटिस पर मौलाना साद ने अपने गुर्गों से मैसेज भिजवाया है और कहा है कि उसने खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया है और जब मरकज खुलेगा तब वो सवालों के जवाब देगा.
हालांकि क्राइम ब्रांच मौलाना की तलाश दिल्ली से मेरठ और मुजफ्फरनगर तक कर रही है, उसके खिलाफ 26 गंभीर सवालों का जो नोटिस जारी किया गया है उनमें से 15 बड़े सवाल क्या हैं. ये जान लीजिए...
सवाल नंबर - 1
1 जनवरी 2019 से अब तक हुए मरकज में कितने लोग शामिल हुए ?
सवाल नंबर - 2
मरकज की जगह का पूरा नक्शा और साइट प्लान क्या है ?
सवाल नंबर - 3
मरकज में अगर CCTV हैं तो कहां-कहां कैमरे लगे हैं ?
सवाल नंबर - 4
मरकज के लिए प्रशासन की अनुमति थी तो उसके सबूत क्या हैं ?
सवाल नंबर - 5
मरकज में हुए कार्यक्रम का ऑडियो/वीडियो रिकॉर्डिंग कहां है ?
सवाल नंबर - 6
12 मार्च के बाद मरकज में विदेशी समेत शामिल सभी लोगों के नाम, पते ?
सवाल नंबर - 7
12 मार्च के बाद मरकज में शामिल सभी लोगों के रजिस्टर कहां है ?
सवाल नंबर - 8
मरकज में शामिल कोई व्यक्ति बीमार हुआ था तो उसकी डिटेल ?
सवाल नंबर - 9
12 मार्च के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?
सवाल नंबर - 10
लॉकडाउन के बाद मरकज से लोगों को निकालने के लिए क्या किया ?
सवाल नंबर - 11
12 मार्च के बाद मरकज से अस्पताल जाने वालों की लिस्ट कहां है ?
सवाल नंबर - 12
12 मार्च के बाद क्वारंटीन के लिए मस्जिद या गेस्ट हाउस कौन लोग भेजे गए ?
सवाल नंबर - 13
मरकज में शामिल जिन लोगों की मौत हुई, उनकी पूरी जानकारी ?
सवाल नंबर - 14
मरकज के किसी भी व्यक्ति को कर्फ्यू पास जारी हुआ तो उसकी डिटेल क्या?
सवाल नंबर - 15
12 मार्च के बाद मरकज में सिविक एजेंसियों के किन अफसरों ने कब-कब दौरा किया ?