Omicron in India: चुनाव के बीच यूपी में ओमिक्रोन की एंट्री, गाजियाबाद में दो संक्रमित मिलने के बाद आंकड़ा 113 पहुंचा
ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों के बीच उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की एंट्री हो गई है.
Omicron in India: ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों के बीच उत्तर प्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट की एंट्री हो गई है. यूपी के गाजियाबाद में दो मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि इसके संकमण की रफ्तार डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा है. देश में तीसरी लहर की आशंका के बीच सरकारें भी अब कड़े फैसले ले रही हैं.
बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि
ग़ाज़ियाबाद में बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. तीन दिसम्बर को मुंबई से जयपुर होते हुए यह दम्पति कार से ग़ाज़ियाबाद लौटा था. खांसी की शिकायत के बाद निजी लैब में जांच कराई गई,जांच में कोरोना की पुष्टि हुई और बाद में जीनोम सिक्वेंसिंग में कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप की पुष्टि हुई. फ़िलहाल दोनों स्वस्थ हैं. उनके सम्पर्क में आए तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों की जांच की जा रही है.
इंडिया में 2 दिसंबर को ओमिक्रोन की एंट्री हुई थी. 15 दिनों बाद मामले एक से 111 तक पहुंच चुके हैं. कर्नाटक में पहला मामला सामने आया था, लेकिन अब महाराष्ट्र एक बार फिर सबको डरा रहा है. डर के मारे लोगों के मन में सवाल है कि क्या कोरोना की तीसरी लहर की अगुवाई भी महाराष्ट्र ही करेगा? क्योंकि राज्य में ओमिक्रोन के केस 40 हैं. राजधानी दिल्ली में 22 मामले सामने आ चुके हैं.
इंडिया में 2 दिसंबर को ओमिक्रोन की एंट्री हुई थी. 15 दिनों बाद मामले एक से 111 तक पहुंच चुके हैं. कर्नाटक में पहला मामला सामने आया था, लेकिन अब महाराष्ट्र एक बार फिर सबको डरा रहा है. डर के मारे लोगों के मन में सवाल है कि क्या कोरोना की तीसरी लहर की अगुवाई भी महाराष्ट्र ही करेगा? क्योंकि राज्य में ओमिक्रोन के केस 40 हैं. राजधानी दिल्ली में 22 मामले सामने आ चुके हैं.
महाराष्ट्र में 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 8, केरल में 7, गुजरात में 5, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु-बंगाल और चंडीगढ़ 1-1 मरीज मिले हैं.