संसद में विपक्ष ने किया हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित....

Update: 2021-07-22 06:19 GMT

नई दिल्ली : संसद के राज्यसभा सदन के दौरान कार्यवाही जारी थी इसी बीच विपक्ष का हंगामा करने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है।

आज सदन में विपक्ष का हंगामा करने के कारण सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थगित करनी पड़ गई है बताया जा रहा है कि विपक्ष के कारण ,पेगासस जासूसी कांड, कृषि कानून विरोधी आंदोलन और महंगाई के मुद्दे पर लगातार दो दिन संसद की कार्यवाही बाधित हुई है। 

विपक्ष के हंगामे के चलते, आज भी पूरा दिन संसद में पेगासस और किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं। आज सदन के शुरू होने के थोड़ी देर में ही दोनों सदनों की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कोई स्पष्टीकरण केवल तभी मांग सकता है जब बयान दिया गया हो और सरकार ऐसा ही कर रही हो। सभी सदस्य बोल नहीं पाएंगे। यह खुद को कुचलने और बचाने और अन्य सदस्यों को (पेगासस मुद्दे पर) बोलने की अनुमति नहीं देने का प्रयास है।

Tags:    

Similar News