महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा में मौजूद रहेंगे पीएम मोदी, बिल पर चर्चा जारी
संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है।
Parliament Special Session Live Updates: संसद के विशेष सत्र का आज चौथा दिन है। महिला आरक्षण बिल 2023 (Women's Reservation Bill) पर आज राज्यसभा में चर्चा चल रही है। राज्यसभा में इस विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का समय तय किया गया है। 'नारीशक्ति वंदन अधिनियम 2023' नाम से लाया गया बिल लोकसभा से पारित हो चुका है। राज्यसभा में प्रस्ताव पारित होने के बाद राष्ट्रपति के पास बिल जाएगा। सरकार ने कहा है कि चुनाव के बाद तेजी से परिसीमन का काम होगा और ये कानून लागू होगा।
पीएम मोदी रहेंगे मौजूद
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर वोटिंग के दौरान पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री इस सदन में वोट नहीं कर सकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि पीएम मोदी राज्यसभा के सदस्य नहीं हैं.
इस पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) 14 महिला सांसदों की टीम को मोर्चे पर उतारने जा रही है, जिसमें कई मंत्री भी शामिल होंगे. इस टीम में शामिल महिला सांसद आज राज्यसभा में सरकार और अपनी पार्टी का पक्ष रखेंगी.
यहां देखें संसद की लाइव कार्यवाही