उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं लोग, जानिए कब होगी बारिश।
उत्तर प्रदेश,बिहार में गर्मी से लोग बेहाल है। फसल सूख रही है तो खेत में दरारें पड़ गई हैं।
मॉनसून के दूसरे फेज में देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश ने लोगों के जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, दिल्ली में ठीक-ठाक बारिश ही दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज, 26 अगस्त को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहेगा. वहीं, आज राजधानी दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में महीने के आखिर तक तेज बारिश नहीं होगी. बता दें, मौसम केंद्र ने 1 जून से सामान्य 474.9 मिमी के मुकाबले 344.5 मिमी वर्षा दर्ज की है. एक जून से मॉनसून के सीजन की शुरुआत होती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले पांच से छह दिनों में दिल्ली में आम तौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है।
जानिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में बादलों का डेरा रहने की संभावना है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी बारिश का पूर्वानुमान नहीं है।
इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से 28 अगस्त, 2022 के बीच मध्यम से तेज बारिश होने जा रही है. ओडिशा में 27 अगस्त, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 27 से 29 अगस्त और साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश और बिहार में 27 व 28 अगस्त को मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में 28 अगस्त और उत्तराखंड में 28 व 29 अगस्त को तेज बारिश होगी. वहीं, दक्षिण कर्नाटक में 26 अगस्त, तेलंगाना में 27 और 28 अगस्त और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।