Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट हुए अपडेट, जानें किन-किन राज्यों में हुआ सस्ता

Petrol Diesel Prices Today: लोकसभा चुनाव के बीच देश में तेल की कीमतों में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार को भी देश के कई शहरों में तेल के दाम कम हो गए. हालांकि चारों महानगरों में ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Update: 2024-05-20 07:05 GMT

Petrol Diesel Prices Today: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस बीच देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दीं. ईंधन की नई दरों के हिसाब से देश के कई शहरों में आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. जबकि वैश्विक बाजार में जारी क्रूड ऑयल की कीमतों पर आज भी ब्रेक नहीं लगा. सोमवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.12 प्रतिशत यानी 0.10 डॉलर चढ़कर 80.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए. जबकि ब्रेंड क्रूड का भाव 0.27 फीसदी यानी 0.23 डॉलर के इजाफे के बाद 84.21 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

लोकसभा चुनाव के बीच देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम हो गईं. एनसीआर के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल 5-5 पैसे सस्ता होकर 94.66 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर आ गया. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 14-14 पैसे गिरकर 95.25 और 88.42 रुपये लीटर पर आ गया है. औरैया में पेट्रोल 27 पैसे गिरकर 94.97 और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 88.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेट्रोल-डीजल 33-31 पैसे सस्ता होकर 106.40 और 91.78 रुपये लीटर पर आ गया है.

एमपी के मुरैना में पेट्रोल 17 पैसे सस्ता होकर 106.21 और डीजल 15 पैसे गिरकर 91.61 रुपये लीटर बिक रहा है. बिहार के सीवान में पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 106.18 और डीजल 12 पैसे गिरकर 92.98 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि मधेपुरा में पेट्रोल-डीजल का भाव 33-31 पैसे कम होकर 106.22 और 93.00 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के संगली में पेट्रोल 47 पैसे गिरकर 103.96 और डीजल 45 पैसे गिरकर 90.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानें कहां-कहां बढ़े ईंधन के दाम

यूपी के रामपुर जिले में पेट्रोल-डीजल के दाम आज (सोमवार) को 5-5 पैसे चढ़कर क्रमशः 95.01 और 88.17 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं वाराणसी में पेट्रोल 31 पैसे चढ़कर 95.07 और डीजल 34 पैसे महंगा होकर 88.24 रुपये प्रति लीटर हो गया. लखनऊ में भी तेल के दाम 09-10 पैसे बढ़कर 94.65 और 87.76 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. वहीं गोरखपुर में पेट्रोल 36 पैसे महंगा होकर 94.91 और डीजल 41 पैसे चढ़कर 88.05 रुपये लीटर बिक रहा है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 106.57 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 91.94 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार के बक्सर में आज पेट्रोल-डीजल 18-17 पैसे महंगा होकर 106.38 और 93.17 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. महाराष्ट्र के अहमदनगर में पेट्रोल 85 पैसे चढ़कर 104.72 और डीजल 82 पैसे महंगा होकर 91.24 रुपये लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में नहीं बदली तेल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल तो डीजल 94.72 और 87.62 रुपये लीटर बिक रहा है. मुंबई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 104.21 और 92.15 रुपये लीटर बना हुआ है. कोलकाता में ईंधन के दाम क्रमशः 103.94 और 90.76 रुपये लीटर पर कारोबार कर रहा है. चेन्नई में आज पेट्रोल- डीजल 13-13 पैसे चढ़कर क्रमशः 100.88 और 92.47 रुपये लीटर पर पहुंच गया है.

Tags:    

Similar News