Petrol Diesel Prices: देश के कई शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां क्या है ईंधन की कीमत
Petrol Diesel Prices Today: देश की सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार को ईंधन की नई कीमतें जारी कर दी. इस दौरान कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए तो कई शहरों में तेल की कीमतें कम भी हुईं.
Petrol Diesel Prices Today: लोकसभा चुनाव के बीच देश की सरकारी तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में खास बदलाव नहीं कर रही. इसी के साथ वैश्विक बाजार में में क्रूड ऑयल के दाम पिछले कई दिनों से लगातार गिर रहे हैं. रविवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान डब्ल्यूटीआई की कीमतों में 1.26 प्रतिशत यानी एक डॉलर की गिरावट देखने को मिली. इसी के साथ डब्ल्यूटीआई के दाम गिरकर 78.26 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड के दाम 1.30 फीसदी यानी 1.09 डॉलर कम होकर 82.79 डॉलर प्रति बैरल हो गए. देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली-मुंबई, कोलकाता और चेन्नई को छोड़कर कई शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं.
दिल्ली-मुंबई में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. जबकि मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 104.21 और 92.15 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपये लीटर पर बना हुआ है. वहीं चेन्नई में रविवार को पेट्रोल 23 पैसे गिरकर 100.75 रुपये लीटर पर आ गया है. जबकि डीजल 22 पैसे सस्ता होकर 92.34 रुपये लीटर बिक रहा है.
इन शहरों में गिरे तेल के दाम
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को पेट्रोल-डीजल 14-15 पैसे गिरकर क्रमशः 94.92 और 88.08 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. मेरठ में पेट्रोल-डीजल 15-18 पैसे कम होकर 94.36 और 87.41 रुपये लीटर प्रति लीटर बिक रहा है. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 23 पैसे सस्ता होकर 94.56 और डीजल 26 पैसे गिरकर 87.66 रुपये लीटर प्रति लीटर बिक रहा है. एमपी के मुरैना में पेट्रोल-डीजल 72-66 पैसे गिरकर क्रमशः 106.35 और 91.74 रुपये लीटर बिक रहा है.
यहां महंगा हुआ ईंधन
आगरा में आज पेट्रोल-डीजल 38-43 पैसे महंगा होकर क्रमशः 94.70 और 87.79 रुपये लीटर हो गया है. अलीगढ़ में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 95.00 और डीजल 26 पैसे चढ़कर 88.13 रुपये लीटर बिक रहा है. प्रयागराज में भी तेल के दाम क्रमशः 11-11 पैसे चढ़कर 95.39 और 88.56 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश के अलिराजपुर में तेल के दाम 11-10 पैसे चढ़कर 108.39 और 93.61 रुपये लीटर बिक रहा है. सतना में पेट्रोल 16 पैसे महंगा होकर 108.69 और डीजल 15 पैसे चढ़कर 93.90 रुपये लीटर हो गया है.