साल 2020 में अबतक इतने रुपये कम हुई तेल की कीमत, जानें- क्या है आज का भाव

दुनियाभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। कच्चे तेल की मांग घटती जा रही है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के दाम भी घटते जा रहे हैं।

Update: 2020-03-18 08:02 GMT

नई इल्ली : कोरोना वायरस के कहर से दुनियाभर में ताहि-त्राहि मची हुई है. भारत में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 148 तक पहुँच गई है. दुनिया भर में लोगों की जिंदगी भी अस्त-व्यस्त हो गई है.

कोरोना का असर लोगों की जिंदगी के साथ-साथ कारोबार पर पड़ रहा है। मंदी की आशंकाओं के बीच दुनियाभर के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है। बाजार कई सालों के बहुत निचले स्तर तक पहुंच गए हैं और कच्चे तेल की मांग भी कम होती जा रही है, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के दाम भी घटते जा रहे हैं। हालांकि आज लगातार दूसरा दिन है जब ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने दाम नहीं घटाए है।

जनवरी से अबतक कच्चे तेल के दाम करीब आधे हो गए हैं। सोमवार को क्रूड के दाम में 11% की गिरावट दर्ज की गई थी जबकि मंगलवार को इसमें मामूली तेजी देखी गई। देश में पेट्रोल के दाम जनवरी के हाई से 6 रुपये के करीब नीचे आ चुके हैं। जनवरी में पेट्रोल की सबसे ऊंची कीमत 76.01 रुपये की थी, जिसके मुकाबले अबतक 6 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। दिल्ली में आज भी पेट्रोल के दाम 69.59 रुपये हैं और डीजल 62.29 रुपये के भाव बिक रहा है।

आपके शहर में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

शहरों के नाम  

पेट्रोल/लीटर

डीजल/लीटर

दिल्ली  

69.59 रुपये

62.29 रुपये

मुंबई  

75.30 रुपये

65.21 रुपये

कोलकाता  

72.29 रुपये

64.62 रुपये

चेन्नै  

72.28 रुपये

65.71 रुपये

आपके शहर में क्या हैं आज के भाव, ऐसे जानें 

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News