PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी ने करोड़ों किसानों को दिया दिवाली तोहफा, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की जारी

आपके खाते में 12वीं किस्त पहुंची या नहीं इसके लिए अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जरूर चेक करें.

Update: 2022-10-17 11:07 GMT

PM Kisan Samman Nidhi 12th Installment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले करोड़ों किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. इस योजना के तहत इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए गए. आपके खाते में 12वीं किस्त पहुंची या नहीं इसके लिए अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जरूर चेक करें. वहीं, अगर लाभार्थी सूची में नाम होने के बाद भी खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं तो आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली के मेला ग्राउंड में 'पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022' के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, बैंकर और अन्य हितधारक को संबोधित करने के दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किश्त का पैसा पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में डिजिटली ट्रांसफर किया।

गौरतलब है कि मोदी सरकार आर्थिक रुप से कमजोर किसानों हर साल 6000 रुपये देती है। यह राशि दो-दो हजार की तीन किस्तों में जारी की जाती है। अब तक पीएम किसान योजना के तहत 11 किस्तों का पैसा जारी किया जा चुका था और लंबे अरसे से किसानों 12वीं किस्त के पैसे का इंतजार था। जो अब खत्म हो गया है।

PM Kisan Yojana: खाते में नहीं पहुंची 12वीं किस्त, हो सकती है ये वजहें

पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. इसके बाद भी आपके खाते में 2 हजार रुपये की राशि नहीं पहुंच पाई है तो इसके पीछे कई वजहें हो सकती है. इनमें से कुछ वजहों का नीचे जिक्र किया गया है.

>पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में रजिस्‍ट्रेशन कराते वक्‍त कोई जानकारी भरने में गलती, पता या बैंक अकाउंट की जानकारी गलत देने पर.

>राज्य सरकार की ओर से करेक्शन पेंडिंग होने पर

>एनपीसीआई में आधार सीडिंग नहीं होने, पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) द्वारा रिकॉर्ड स्वीकार नहीं करने पर.

> बैंक अमाउंट अमान्‍य होने पर भी योजना का पैसा नहीं आता है.

ऐसे किसान भी 12वीं किस्त से हुए वंचित

अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी 12वीं किस्त आपके खाते में नही पहुंची होगी. बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है. हालांकि, अब भी ई-केवाईसी की प्रकिया वेबसाइट पर जाकर पूरा कर सकते हैं.

Tags:    

Similar News