Corona Case In India : कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं

Update: 2023-03-22 13:29 GMT

देश में कोरोनावायरस के फिर से बढ़ते नए मामलों को लेकर केंद्र सरकार एक बार फिर से अलर्ट हो गई है। कोरोना के हालात और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 7,026 पहुंच गई है.

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना का भारत में एक बार फिर खौफ बढ़ने लगा है। पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। इससे पहले देश में कोरोना धीरे-धीर दम तोड़ता नजर आ रहा था लेकिन मौसम में बदलाव के बीच एकबार फिर से कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ने लगी है।

बुधवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गई है. छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र में एक-एक मौत की सूचना है. केरल कोविड से एक मौत की पुष्टि की गई है.

देश में कोरोना वायरस की दैनिक संक्रमण दर 1.09 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.98 प्रतिशत दर्ज की गई.

Similar News