केसरिया साफा पहन पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, जानें लाल किले से पीएम मोदी ने कब कितना लंबा भाषण दिया
लाल किले से पीएम मोदी के भाषण के अलावा हर साल उनके साफे पर सबकी नजर होती है। पीएम मोदी आजादी की 75वीं सालगिरह पर भी केसरिया रंग के साफे में ही नजर आए। ज्यादातर पीएम मोदी ने केसरिया रंग का ही साफा पहना है। अक्सर पीएम मोदी भारत के पारंपरिक डिजाइनों के साफे पहने दिखे हैं। वही साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर देशवासियों को लाल किले की प्राचीर से आठवीं बार संबोधित किया। बीते 8 स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर पीएम मोदी ने कई बार लंबे-लंबे भाषण देकर अपने ही रिकॉर्ड तोड़े हैं।
हालांकि, उन्होंने आज 88 मिनट का भाषण दिया, जो पिछले कई बार की तुलना में कम है। इससे पहले बीते साल पीएम मोदी का भाष 86 मिनट तक चला था। आइए आपको बताते हैं कि पीएम मोदी के कौन-कौन से भाषण सबसे लंबे रहे हैं।
साल 2014 - 65 मिनट
साल 2015 - 88 मिनट
साल 2016 - 94 मिनट
साल 2017 - 56 मिनट
साल 2018 - 83 मिनट
साल 2019 - 92 मिनट
साल 2020 - 86 मिनट
पीएम मोदी आजादी की 75वीं सालगिरह पर भी केसरिया रंग के साफे में ही नजर आए। ज्यादातर पीएम मोदी ने केसरिया रंग का ही साफा पहना है। अक्सर पीएम मोदी भारत के पारंपरिक डिजाइनों के साफे पहने दिखे हैं। उन्होंने 2014 में स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में गहरे लाल और हरे रंग का जोधपुरी बंधेज साफा पहना था। प्रधानमंत्री मोदी ने 2015 में पीले रंग का साफा पहना था, जिस पर अलग-अलग रंगों की धारियां थीं, जबकि 2016 में उन्होंने गुलाबी और पीले रंग का लहरिया टाई एंड डाई साफा चुना था।
इसके बाद, उन्होंने 2017 में गहरे लाल और पीले रंग का साफा पहना, जिसे पर सुनहरी धारियां थी। उन्होंने 2018 में केसरिया साफा पहना था। साल 2020 में भी पीएम मोदी ने ने क्रीम कलर की स्ट्रिप वाला भगवा रंग का साफा पहना हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग गमछा भी पहना था।