PM Modi Jammu- Kashmir Visit: PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर को दी 32,000 करोड़ की सौगात, AIIMS, IIT-IIM और इलेक्ट्रिक ट्रेन का दिया तोहफा

PM Modi Jammu- Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर के कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई।

Update: 2024-02-20 10:08 GMT

PM Modi Jammu- Kashmir Visit: जम्मू-कश्मीर के कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस दौरान उन्होंन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा यहां से 40 साल से भी ज्यादा पुराना नाता रहा है। बहुत कार्यक्रम किए हैं, बहुत बार आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों का प्यार हम सभी के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।

पीएम मोदी ने कहा कि हम विकसित जम्मू-कश्मीर बनाकर ही रहेंगे। 70 वर्षों से अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही सालों में मोदी पूरे करेगा। एक वह दिन थे जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थी। उन्होंने कहा कि बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थी लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि "जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है। परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने सिर्फ अपना स्वार्थ देखा है। ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं नहीं बनाती। सिर्फ अपने परिवार की सोचने वाले लोग कभी आपके परिवार की चिंता नहीं करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "370 की ताकत देखिए, 370 जाने के कारण आज मैंने हिम्मत के साथ देशवासियों को कहा है कि अगले चुनाव में भाजपा को 370 दीजिए और NDA को 400 पार कर दीजिए। अब प्रदेश का कोई भी इलाका पीछे नहीं रहेगा, सब मिलकर आगे बढ़ेंगे।

Tags:    

Similar News