LKAdvani Birthday : लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे PM मोदी, मिलकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद

लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को हुआ था और वो 95 साल के हो गए हैं.

Update: 2022-11-08 05:46 GMT
LKAdvani Birthday : लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे PM मोदी, मिलकर दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, राजनाथ सिंह भी रहे मौजूद
  • whatsapp icon

LKAdvani Birthday : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) के घर पहुंचे हैं और उनसे मिलकर उनको जन्मदिन की बधाई दी. बता दें कि लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को हुआ था और वो 95 साल के हो गए हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. \

पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक लाल कृष्ण आडवाणी के घर पर रहे. उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. पीएम मोदी ने इस दौरान लाल कृष्ण आडवाणी से आशीर्वाद लिया. आडवाणी के जन्मदिन पर पीएम मोदी हर साल उन्हें बधाई देने पहुंचते हैं. उनसे आशीर्वाद लेते हैं.

राजनाथ सिंह ने दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, श्रद्धेय लाल कृष्ण आडवाणी जी को उनके जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं. उनकी गिनती भारतीय राजनीति की कद्दावर हस्तियों में होती है. देश, समाज और दल की विकास यात्रा में उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं.

लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में हुआ था. उनके पिता का नाम कृष्णचंद डी आडवाणी और मां का नाम ज्ञानी देवी था. पाकिस्तान के कराची में उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की. बाद में उन्होंने सिंध में कॉलेज में दाखिला लिया. जब देश का विभाजन हुआ तो उनका परिवार मुंबई आ गया. यहां पर उन्होंने कानून की शिक्षा ली. आडवाणी जब 14 साल के थे तभी संघ से जुड़ गए थे. 1951 में वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा स्थापित जनसंघ से जुड़े. 1977 में वे जनता पार्टी से जुड़ गए. वे बीजेपी के संस्थापक सदस्य हैं. बीजेपी के साथ आडवाणी ने भारतीय राजनीति की धारा बदल दी. आडवाणी ने आधुनिक भारत में हिन्दुत्व की राजनीति से प्रयोग किया. उनका ये प्रयोग काफी सफल रहा. भारतीय जनता पार्टी 1984 में 2 सीटों के सफर से शुरुआत कर 2014 में पूर्ण बहुमत में पहुंच गई.

Tags:    

Similar News