इस साल किसी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे PM मोदी, कोरोनावायरस के चलते लिया फैसला

दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए सामूहिक कार्यक्रमों से बचने का सुझाव दिया है.

Update: 2020-03-04 06:31 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि इस बार वह किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे. उनके इसके लिए कोरोनावायरस पर विशेषज्ञों की राय का हवाला दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए सामूहिक कार्यक्रमों से बचने का सुझाव दिया है, इसलिए इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में शिरकत नहीं करूंगा...'

 

आपको बतादें कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. ITBP की क्‍वारंटाइन फैसिलिटी में ले जाए गए 21 इटैलियन टूरिस्‍ट्स में से 15 पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी वे नई दिल्‍ली के छावला कैंप में हैं. उन्‍हें मंगलवार दोपहर से ही प्रिवेंटिव आइसोलेशन में रखा गया था.

Tags:    

Similar News