पीएम मोदी ने गोवा CM सावंत की तारीफ की, कहा बदल रहे हैं गोवा के गांव
पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र की सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये राज्य को आवंटित किए
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने 'आत्मनिर्भर भारत' भारत स्वयं पूर्ण गोवा' कार्यक्रम में गोवा सरकार की जमकर तारीफ की। शनिवार को कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि के केंद्र सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए 500 करोड़ रूपये राज्य को आवंटित किया है।
पीएम मोदी ने कहा कि, केंद्र सरकार ने आवंटित बजट में 5 गुना बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की तारीफ की। पीएम ने कहा कि गोवा में 'डबल इंजन' सरकार ने अच्छा काम किया। गोवा ने विकास का नया मॉडल विकसित किया।
पीएम मोदी ने बताया कि केंद्र की सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए 500 करोड़ रुपये राज्य को आवंटित किए हैं। कार्यक्रम के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण के लिए आवंटित बजट में 5 गुना वृद्धि की गई है। केंद्र सरकार ने गोवा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।'