अहमदाबाद : जाइडस के प्लांट पहुंचे PM मोदी ने COVID वैक्सीन की ली जानकारी

कोरोनावायरस वैक्सीन से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे.

Update: 2020-11-28 06:26 GMT

अहमदाबाद : कोरोनावायरस वैक्सीन (Covid Vaccine) से जुड़े कार्यों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे. वह जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा करेंगे. इसके बाद पुणे और हैदराबाद का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी सुबह 9.30 मिनट पर जाइस कैडिला के प्लांट जाएंगे. दोपहर 1.30 बजे भारत बायोटेक के संयंत्र और शाम 4.30 बजे सीरम इंस्टीट्यूट के प्लांट जाएंगे.

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कम्पनी 'जाइडस कैडिला' के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे. 'जाइडस कैडिला' का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है. दवा बनाने वाली कंपनी ने पहले घोषणा की थी कि कोविड-19 के संभावित टीके का प्रथम चरण का परीक्षण पूरा हो गया है और दूसरे चरण का परीक्षण अगस्त में शुरू किया गया था.



Tags:    

Similar News