प्रेम चोपड़ा 86 की उम्र में हुए कोरोना पॉजिटिव, पत्नी उमा भी हुई संक्रमित
बॉलीवुड लीजेंड एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) भी कोरोना संक्रमित हो गए. साथ ही उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Uma Chopra) भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गई हैं.
बॉलीवुड लीजेंड एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) भी कोरोना संक्रमित हो गए. साथ ही उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Uma Chopra) भी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) हो गई हैं. बॉलीवुड पर साए की तरह मंडरा रहे कोरोना (Coronavirus) ने 86 साल के लीजेंड एक्टर को चपेट में ले लिया है. प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Covid Positive) और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि प्रेम चोपड़ा से पहले एकता कपूर (Ekta Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham), डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) को भी कोविड पॉजिटिव के होने की जानकारी सामने आई थी.
फैंस को लगा झटका
प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी उमा चोपड़ा (Prem Chopra and Wife Uma Chopra) के संक्रमित होने और लीलावती अस्पताल में भर्ती होने की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. हालांकि डाक्टर्स का कहना है कि प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Hospitalize) और उनकी पत्नी को एक या दो दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जाएगा. डॉ. जलील पारकर ही प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) और उनकी पत्नी की देखरेख कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दोनों को मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया है. डॉक्टर्स ने बताया है कि दोनों ठीक हो रहे हैं. 80 साल से ज्यादा उम्र होने पर भी दोनों की रिकवरी तेजी से हो रही है.
उमा और प्रेम की तीन बेटिया रकिता, पुनिता और प्रेरणा चोपड़ा हैं. उमा चोपड़ा, लीजेंड एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की बहन हैं. लीजेंड एक्टर प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) ने हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार से दर्शकों के मन में अपनी अलग छाप छोड़ी है. प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Films) हाल ही में रिलीज हुई यशराज की फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आए थे. फिल्मों में प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Villain Movies) ने अपने खलनायक के किरदार से बहुत डराया है. बता दें कि प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra Life) और उमा चोपड़ा की शादी को करीब 60 साल हो चुके हैं.