Presidential Election 2022 Live: राष्ट्रपति चुनाव के लिए PM मोदी-अमित शाह-CM योगी ने डाला वोट, मुर्मू या सिन्हा में कौन मारेगा बाजी?

भारत के 15वें राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई.

Update: 2022-07-18 05:45 GMT

Presidential Election 2022 Live: भारत के 15वें राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. देश के 4 हजार से ज्यादा सांसद और विधायक सर्वोच्च पद के लिए उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएंगे. एक ओर जहां NDA की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू मैदान में हैं. वहीं, विपक्ष के साझा उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा है.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. यह 5 बजे तक चलेगी. नया राष्ट्रपति चुनने के लिए राज्यों की विधानसभा और संसद भवन में मतदान हो रहा है. विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के सांसद मतदान करेंगे. संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग हो रही है. वोटिंग बैलेट पेपर से हो रही है. 

पीएम मोदी ने डाला वोट

राष्ट्रपति चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है। इसके अलावा राज्यों में भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल वोट देने पहुंचे हैं।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए सीएम योगी ने डाला वोट 

गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने डाला वोट

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतदान चल रहा है. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गांधीनगर में अपना वोट डाला

राष्ट्रपति चुनाव के लिए उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने किया मतदान

राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में विधानसभा पहुंचकर मतदान किया. शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा अध्यक्ष के बाद वोट डाला.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने डाला वोट.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाला वोट.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने डाला वोट.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डाला वोट.


Tags:    

Similar News