प्रियंका गांधी ने साक्षी मालिक और बजरंग पुनिया से की मुलाकात, बोलीं- 'मैं यहां एक औरत होने के नाते आई थी...'
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया से मुलाकात की है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया से मुलाकात की है. आपको बतादें कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का एलान किया था वहीं आज पहलवान बजरंग पुनिया ने अपना 'पद्मश्री' अवार्ड वापस लौटाने का एलान किया है और उन्होंने अपना 'पद्मश्री' अवार्ड प्रधानमंत्री मोदी जी के आवास के बाहर फुटपाथ पर रख दिया है. जिसके बाद आज प्रियंका गांधी ने दोनों से मुलाकात की है. प्रियंका गांधी ने मुलाकात के बाद कहा कि मैं एक महिला होने के नाते आईं हूं.
आपको बतादें टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया ने डब्ल्यूएफआई का अध्यक्ष संजय सिंह बनने के विरोध में शुक्रवार (22 दिसंबर) को अपना पद्मश्री लौटाने का फैसला किया. उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला लेटर लिखा है.
बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) का चुनाव कल गुरुवार को संपन्न हुआ था. इस चुनाव में WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह की जीत हुई है. इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, मैं कुश्ती से संन्यास ले रही हूं. WFI चुनाव में बृजभूषण जैसा ही जीत गया है.