Railway Breaking News: इस रूट पर 10 ट्रेनें हुई रद्द, रेलवे ने कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

Update: 2022-12-14 05:45 GMT

Google | Symbolic

Railway News: ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में तकनीकी विकास का काम भी जारी है. इसी क्रम में पूर्व मध्य रेल (East central Railway) के धनबाद मंडल के गढ़वा रोड, तोलरा एवं रजहरा स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. ताकि इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों को और ज्यादा बेहतर तरीके से चलाया जा सके. इन स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर इस रेल रूट से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन अस्थाई रूप से प्रभावित रहेगा.

अगर आप आने वाले दिनों में इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि रेलवे ने अस्थाई तौर पर आज से ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. वहीं, 18 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का फैसला किया है और कुछ ट्रेनों के खुलने और समापन वाले स्टेशनों में भी बदलाव किया है. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अस्थाई रूप से प्रभावित रहेंगे.

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त:

18631 रांची-चोपन एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 14.12.2022 से 28.12.2022 तक रद्द रहेगा.

18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक रद्द रहेगा.

03343/03344 नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चोपन-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्पेशल का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 30.12.2022 तक रद्द रहेगा.

03359/03360 बरकाकाना-वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 30.12.2022 तक रद्द रहेगा

18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 तक रद्द रहेगा.

18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 15.12.2022 से 30.12.2022 तक रद्द रहेगा.

13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 23.12.2022 से 28.12.2022 तक रद्द रहेगा.

13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 24.12.2022 से 29.12.2022 तक रद्द रहेगा.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन:

>दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 तक जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया जबलपुर-कटनी साउथ-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 14.12.2022 से 29.12.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-कटनी साउथ-जबलपुर के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 18.12.2022 एवं 25.12.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 17.12.2022 एवं 24.12.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12454 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 21.12.2022 को रांची से प्रस्थान करने वाली 20407 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन रांची-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 22.12.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 20408 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-रांची के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 15.12.2022 से 26.12.2022 तक टाटा/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली 18101/18309 टाटा/संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-चुनार के रास्ते.

>दिनांक 14.12.2022 से 28.12.2022 तक जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 18102/18310 जम्मूतवी-टाटा/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन चुनार-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-गया-नेसुबो गोमो-राजाबेरा-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 14.12.2022 से 27.12.2022 तक रांची/संबलपुर से प्रस्थान करने वाली 18611/18311 रांची/संबलपुर-बनारस एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-डेहरी ऑन सोन के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 14.12.2022 से 27.12.2022 तक बनारस से प्रस्थान करने वाली 18612/18312 बनारस-रांची/संबलपुर एक्सप्रेस का परिचालन डेहरी ऑन सोन-गया-नेसुबो गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 19.12.2022 एवं 26.12.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 14.12.2022 एवं 21.12.2022 को भोपाल से प्रस्थान करने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-मानिकपुर- प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 16.12.2022 एवं 23.12.2022 को सांतरागाछी से प्रस्थान करने वाली 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना-प्रयागराजछिवकी-डीडीयू-गया-गोमो-बोकारो स्टील सिटी-मुरी के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 18.12.2022 एवं 25.12.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस का परिचालन मुरी-बोकारो स्टील सिटी-नेसुबो गोमो-गया-पंडित दीन दयाल उपध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना- कटनी-कटनी मुड़वार के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 17.12.2022 एवं 24.12.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 14.12.2022 एवं 21.12.2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी-सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 15.12.2022 एवं 22.12.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस का परिचालन धनबाद-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-मनिकपुर-सतना-कटनी-कटनी मुडवारा के रास्ते किया जाएगा.

>दिनांक 19.12.2022 एवं 26.12.2022 को मदार जं. से प्रस्थान करने वाली 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन कटनी मुड़वारा-कटनी- सतना- मनिकपुर-प्रयाराज छिवकी-डीडीयू-गया-धनबाद के रास्ते किया जाएगा.

इन ट्रेनों का किया जायेगा आंशिक समापन/प्रारंभ

>दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक बरकाकाना से प्रस्थान करने वाली 03341 बरकाकाना-डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन बरवाडीह में किया जाएगा.

>दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक डेहरी ऑन सोन से प्रस्थान करने वाली 03342 डेहरी ऑन सोन-बरकाकाना पैसंजर स्पेशल बरवाडीह से प्रस्थान करेगी.

>दिनांक 15.12.2022 से 29.12.2022 तक रांची से प्रस्थान करने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस का आंशिक समापन टोरी में किया जाएगा.

> दिनांक 16.12.2022 से 30.12.2022 तक चोपन से प्रस्थान करने वाली 18614 चोपन-रांची एक्सप्रेस टोरी से प्रस्थान करेगी.

Tags:    

Similar News