Rajasthan Crime: राजस्थान में हुई दो पक्षों के बीच जमकर लड़ाई, डंपर से कुचलकर की पांच लोगों की हत्या
Rajasthan Crime: राजस्थान के झालावाड़ जिलेसे दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है। जहां होली की पूर्व संध्या पर आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों को डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि हत्या के शिकार हुए पांचों लोग झगड़े के बाद पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे।
Rajasthan Crime: राजस्थान के झालावाड़ जिलेसे दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है। जहां होली की पूर्व संध्या पर आपसी झगड़े के बाद पांच लोगों को डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। ऐसा कहा जा रहा है कि हत्या के शिकार हुए पांचों लोग झगड़े के बाद पुलिस थाने रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहे थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उनको डंपर के नीचे कूचल डाला। पांचों की मौके पर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया था जिसकी वजह से मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात को यह सामूहिक हत्याकांड झालावाड़ जिले के पगारिया थाना इलाके में हुआ। दो पक्षों में किसी मुद्दे को लेकर झगड़ा हो गया था। तभी दोनों पक्षों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। उसके इस संबंध में एक पक्ष के पांच लोग दो बाइक पर सवार होकर केस दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जा रहे थे। उसी दौरान डंपर लेकर दूसरे पक्ष के दो लोग उनके पीछे दौड़े और पांचों को कुचल डाला। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस पूरे मामले को लेकर अलर्ट मोड पर है
पूरे मामले को लेकर बहरहाल पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। मृतकों की शिनाख्तगी भारत सिंह, वीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह के रूप में हुई है। इम मामले में दो आरोपियों के रणजीत सिंह और डूंगर सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। झगड़े की क्या वजह क्या थी यह अभी तक पता नहीं चला है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। पूरे हालात की पुलिस बारिकी से नजर रखे हुए है। मामला पूरा शांत होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जाएगी।