भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि 8 दिसम्बर को भारत बंद ऐतिहासिक होगा. किसान बिल को लेकर भारतीय किसान यूनियन समेत देश के कई किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है.
राकेश टिकैत ने कहा है कि 11 से 3 बजे तक पूरी तरह दिल्ली जाने आने के लिए जाम रहेगा. जबकि आकस्मिक वाहन, आवश्यक वस्तुओं एवं छात्रों को छूट इस बंद में पूरी तरह से छुट रहेगी. सरकार जिद छोड़कर तीनो कानून वापस कर न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाये. अन्यथा किसान अब घर वापस जाने वाला नहीं है.
बता दें कि किसान बिल को लेकर सरकार और किसान संगठन की अब तक पांच बार वार्ता हुई है. उसके बाद अब भारत बंद के एलान हुआ है. उसके बाद केंद्र सरकार ने ९ दिसंबर को एक बार फिर वार्ता बुलाई है. उसके बाद किसान संगठन आगे की रणनीति बनायेंगे.