राकेश टिकैत का बड़ा बयान, देश को बचाना ही किसान का पहला मकसद है

Update: 2021-03-22 11:05 GMT
राकेश टिकैत का बड़ा बयान, देश को बचाना ही किसान का पहला मकसद है
  • whatsapp icon

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज एक बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत ने कहा कि सरकारी संपत्तियां लगातार बिक रही है. देश को बचाना ही किसान का पहला मकसद है. 

राकेश टिकैत ने कहा कि देश का किसान बर्बाद हो गया है. यदि काले कानून लागू हुएं तो किसान पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा. इन काले कानूनों को लेकर हम गाजीपुर , सिंघु बोर्डर और टीकरी शाहजहांपुर बोर्डर पर चार माह से बैठे हुए है. 

राकेश टिकैत ने कहा कि देश के किसानों को एकजुट करने के लिए सारे देश का भ्रमण कर रहा हूं. कल सुबह 11;00 बजे शहीद-ए-आजम भगत सिंह जी के शहादत दिवस पर राजस्थान के जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किसान महापंचायत में उपस्थित रहूंगा व पंचायत को संबोधित करूंगा, आप भी पहुंचे. 

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में सभी सीमाओं पर बोर्डर पर आंदोलन कर रहे है. इस आंदोलन को अब चार माह होने जा रहे है. 


Full View


Tags:    

Similar News