PM के जन्मदिन पर रिकॉर्ड टीकाकरण : चौथी बार एक करोड़ के पार पहुंचा कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा

पीएम मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

Update: 2021-09-17 09:33 GMT

नई दिल्ली: पीएम मोदी (Narendra Modi) का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर रिकॉर्ड टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इसी के तहत आज टीकाकरण का आंकड़ा चौथी बार एक करोड़ के पार पहुंच गया है. 27 अगस्त को 1 करोड़ 3 लाख 35 हजार 290 टीके लगे थे. 31 अगस्त को 1,33,18,718 टीके दिए गए थे. 6 सितंबर को 1,13,53,571 डोज दिए गए थे. बता दें कि ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करके प्रधानमंत्री के जन्मदिन को खास बनाने की योजना है. हेल्थ मिनिस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक- अभी की रफ्तार बरकरार रही तो शाम तक आंकड़ा 2.5 करोड़ तक पहुंच जाएगा.राज्यों की जितने टीके की जरूरत है, केंद्र उसकी सप्लाई करने में सक्षम है. देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. शाम तक राज्यों के पास 7 करोड़ 60 लाख डोज मौजूद हैं. इस महीने के अंत तक कोविड की डीएनए वैक्सीन के 1 करोड़ डोज आ जाएंगे. इस महीने यानी सितंबर में कोविशील्ड की 20 करोड़ डोज दी जा रही हैं. वहीं पिछले महीने कोविशील्ड ने 19 करोड़ डोज दिए थे. कोवैक्सीन के इस महीने 3.25 करोड़ डोज आएंगे.

Pfizer और Moderna के Indemnity clause पर अभी कुछ तय नहीं है. फिलहाल इसको देख रहे हैं, क्योंकि वो बार-बार शर्त बदल रहे हैं. 100 करोड़ टीके के डोज का आंकड़ा अक्टूबर पहले हफ्ते के आसपास ही जाएगा. अब तक राज्यों की तरफ से ऑक्सीजन डेथ पर कुछ ज्यादा नहीं आया है. अधिकांश राज्यों ने अब तक जवाब ही नहीं दिया है. केरल से सटे तमिलनाडु और कर्नाटक के गांव में टीकाकरण को ज्यादा प्राथमिकता देने की बात है. जिन राज्यों में चुनाव हैं वहां पहली डोज की प्राथमिकता। कोशिश चुनाव से पहले 100% पहली डोज देने की.

इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों के लिए कोविड-19 की मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की थी. साथ ही मंडाविया ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों से वैक्सीन लगवाकर पीएम मोदी को जन्मदिन का उपहार देने का आग्रह किया. भाजपा भी पीएम मोदी के जन्मदिन को कोविड वैक्सीन की रिकॉर्ड डोज देकर ऐतिहासिक बनाने की कोशिश में जुटी है.

मंडाविया ने एक ट्वीट के जरिये टीकाकरण की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन की PM @NarendraModi जी ने देश को सौगात दी है! कल हम सबके प्रिय प्रधानमंत्रीजी का जन्मदिन है, चलो #VaccineSeva कर जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, ऐसे अपनों को, परिजनों को और समाज के सभी तबकों को टीका लगवाकर उनको जन्मदिन का उपहार देते हैं."सरकार का लक्ष्य शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अधिकतम संख्या में कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण का रिकाॅर्ड बनाकर ऐतिहासिक बनाना है. भारत में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण का आंकड़ा 76 करोड़ को पार कर गया है.

Tags:    

Similar News