Road Accident in Uttarakhand: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की दर्दनाक मौत

Road Accident in Uttarakhand: Major accident in Uttarakhand, car fell into a deep ditch, painful death of six people

Update: 2024-02-28 15:29 GMT

Dehradun Road Accident: सीमावर्ती त्यूणी के पंद्राणू क्षेत्र से जौनसार के दासौ जा रही एक ऑल्टो कार JPRRहाईवे पर अटाल के पास अनियंत्रित होकर करीब 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सात लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं और चलदान महाराज के दर्शन के लिए जा रहे थे।

वाहन की टक्कर से मातल-त्यूनी निवासी सूरज, संजू, शीतल, यश, संजना और दिव्यांश की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा जीत बहादुर गंभीर रूप से घायल हैं और उनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उक्त घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तत्काल आवश्यक उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी।

मृतकों का विवरण

  • 1. संजू - 35वर्ष - ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
  • 2. सूरज उम्र - 35वर्ष - ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
  • 3. शीतल पत्नी सूरज - 25वर्ष - ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
  • 4. सजंना पुत्री सविता देवी - 21वर्ष - ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
  • 5. दिव्यांश पुत्र जीत बहादुर - 10वर्ष - ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
  • 6. यश पुत्र सूरज - 5वर्ष - ग्राम सेंज पोस्ट पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश
Tags:    

Similar News