आज से बदले सिलिंडर बुकिंग के नियम.
रसौई गैस सिलिंडर की बुकिंग की पूरी प्रक्रिया बदली.
गैस बुकिंग के समय मोबाइल पर आएगा ओटीपी.
गैस डिलीवरी के समय बताना होगा ओटीपी.
ओटीपी मैच होने के बाद ही गैस सिलिंडर मिलेगा.
अब देश ने गैस सिलेंडर बुकिंग के नियम बदल गए है. इसके लिए आपको बुकिंग के समय एक ओटीपी आएगा उसे दिखाने के बाद जब ओटीपी क मिलान हो जाएगा तभी आपको सिलेंडर डिलीवरी की जायेगी. जब तक आपका ओटीपी का मिलान नहीं होगा तब तक आपको सिलेंडर नहीं मिलेगा.
इसलिए अब आपको गैस बुकिंग के समय मिले ओटीपी नंबर को सुरक्षित रखना होगा. सरकार ने यह सुविधा गैस सिलेंडर की ब्लेक मार्केटिंग रोकने के उद्देश्य से लागू की है. हालांकि देखना यह होगा यह कितनी कारगर साबित होगी.