शारदा सिन्हा का निधन, 72 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

उनके बेटे अंशुमान ने शारदा सिन्हा के निधन की पुष्टि की है.

Update: 2024-11-05 17:54 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा ने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली. वह 72 साल की थी. उनके बेटे अंशुमान ने शारदा सिन्हा के निधन की पुष्टि की है.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है, सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति!

बेटे अंशुमन ने की पोस्ट

शारदा सिन्हा की तस्वीर शेयर करते हुए उनके निधन की खबर की पुष्टि बेटे अंशुमन सिन्हा ने कर दी है. सिंगर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए अंशुमन ने लिखा, 'अंशुमन सिन्हा द्वारा किया गया पोस्ट. आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'

Tags:    

Similar News