कहीं बारिश से जीवन बेहाल तो कहीं बारिश का है इंतजार, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
यूपी के कई हिस्सों में मॉनसून की ज्यादा बारिश नहीं हुई है. लखनऊ में आज भी बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, बादल जरूर छाए रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मॉनसून की ज्यादा बारिश नहीं हुई है. लखनऊ में आज भी बारिश के आसार नहीं हैं. हालांकि, बादल जरूर छाए रहेंगे. मौसम विभाग की मानें तो यहां का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. बिहार के पटना में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज बारिश और आंधी आने के आसार हैं।
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी बारिश के आसार हैं. यहां का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. आज हल्की बारिश हो सकती है. गुजरात में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां तेज बारिश होगी।
मध्य प्रदेश की बात करें तो भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, चंडीगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर भी आज झमाझम बारिश होगी।
जानिए महाराष्ट्र,गुजरात में मौसम का हाल
महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात में तेज बरसात हो रही है, जिससे बाढ़ जैसे हालात भी बन गए हैं. उधर, मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में तेज बारिश की वजह से कुछ लोगों की जान चली गई।
आइए जानिए उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
उत्तराखंड के भी कई जिलों में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. यहां का आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां तेज बारिश होने की संभावना है।