देश में पिछले 24 घंटे में मिले 37,724 नए पॉजिटिव केस, 648 लोगों की हुई मौत, 12 लाख के करीब हुई कुल संख्या
देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11,92,915 हो गई है
नई दिल्ली : कोरोनावायरस महामारी से इन दिनों भारत समेत दुनिया के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 11,92,915 हो गई है और अब तक 28,732 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल 4,11,133 एक्टिव केस हैं और 7,53,050 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 37,724 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 648 लोगों की मौत हुई है.
दुनियाभर में कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 50 लाख के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 19 हजार से ज्यादा हो चुका है. भारत में कोरोना मामलों की संख्या 12 लाख के करीब पहुंच चुकी है. वहीं अमेरिका में यह आंकड़ा 39 लाख के पार जा चुका है. अमेरिका में कोरोना से अब तक 1.41 लाख लोगों की मौत हुई है और भारत में 28,732 हजार से ज्यादा मरीज दम तोड़ चुके हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में 3,43,243 कोरोना टेस्ट हुए हैं वहीँ 21 जुलाई तक 1,47,24, 546 कुल कोरोना टेस्ट हुए हैं.
दिल्ली में 24 घंटे में 5651 RTPCR टेस्ट
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5651 RTPCR टेस्ट और 15,201 एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 8,51,311 टेस्ट हुए हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक यहां 24 घंटे में कोरोना के 1349 नए मामले सामने आए. मामलों की कुल संख्या 1,25,096 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 27 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3690 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के 15,288 एक्टिव केस हैं.