देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 57,982 नए मामले, 941 मरीजों की मौत
अब तक 50 हजार 921 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली : भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 26 लाख 47 हजार 664 हो गया है. 24 घंटे के अंदर 57 हजार 982 नए मरीज बढ़े. रविवार को 941 मरीजों की मौत हुई. अब तक 50 हजार 921 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अब तक 3 करोड़ 41 हजार 400 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है. रविवार को कुल 7 लाख 31 हजार 697 लोगों की टेस्टिंग हुई.
यूपी सरकार में मंत्री व पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का कल निधन हो गया. वह कोरोना पॉजिटिव थे और मेदांता में भर्ती थे आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा,
बंगाल में टीएमसी विधायक समरेश दास का निधन हो गया है. दास कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाज सॉल्टलेक के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत शुरू से ही नाजुक बनी हुई थी. टीएमसी ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है.