कोरोना वायरस को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाना बेहद जरूरी है. इसी के मद्देनज़र भारत सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का आदेश दिया है. बुधवार को लॉकडाउन का पहला दिन है और देशभर में इसका असर भी शुरू हो गया है. लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो बाहर निकल रहे हैं, जम्मू-कश्मीर में ऐसा करने वालों को पुलिस ने सड़क पर ही सज़ा दी है.
जम्मू-कश्मीर में कुछ लोग बुधवार को लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े गए, ऐसे लोगों को स्थानीय पुलिस ने सड़क पर कुछ दूरी पर बनाए गए घेरों में बैठाया. पुलिस की ओर से हिदायत दी जा रही है कि लोगों को दूरी बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है.
गौरतलब है कि कुछ राज्यों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी एक्शन लिया है और एफआईआर भी दर्ज की है, ऐसे में लोग अंदर रहेंगे तो ही वह किसी सजा से सुरक्षित रह पाएंगे.
Jammu and Kashmir: People who were flouting restrictions that have been imposed amid lockdown, made to sit in circles drawn to maintain social distance, in Jammu. #COVID19 pic.twitter.com/4MQMh5LXgV
— ANI (@ANI) March 25, 2020
इससे पहले भी कई ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पकड़े गए हैं. वहां पुलिस की ओर से लोगों को मुर्गा बनाया जा रहा है या फिर उठक-बैठक करवाई जा रही है. पुलिस की ओर से यही अपील की जा रही है कि लोग अपने घर में ही बने रहें.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हालांकि, इस लॉकडाउन के बीच जरूरत का सामान लेने की छूट मिलेगी. सब्जी, फल, दूध की दुकानें, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. ऐसे में सरकार की ओर से कहा गया है कि कोई पैनिक ना ले.बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन के दौरान जरूरत के सामान की दुकानें खुली हुई दिखीं. इस दौरान कई दुकानों पर भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उपाय अपनाते हुए दिखे ताकि एक दूसरे से समान दूरी बनाई जा सके.