Swami Prasad Maurya: सपा में बड़ी बगावत, स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का किया ऐलान
Swami Prasad Maurya: सपा से नराजगी की खबरों के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने नया दल बनाने का ऐलान किया है. मौर्य ने अपनी नई पार्टी की नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है.
Swami Prasad Maurya: सपा से नराजगी की खबरों के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने नया दल बनाने का ऐलान किया है. मौर्य ने अपनी नई पार्टी की नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है. स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रैली को संबोधित करते हुए अपने अगले सियासी कदम का ऐलान करेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी का झड़ा भी लॉन्च कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह पार्टी 2013 से अस्तित्व में आया था. यह पार्टी यूपी और एमपी में चुनाव भी लड़ चुकी है लेकिन उसे कोई चुनावी फायदा नहीं मिला. मौजूदा समय में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष की कमान दिलीप चौधरी संभाल रहे है. वह स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी माने जाते है. बीते दिनों सपा से नराजगी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. ऐसे में चर्चा तेज है कि 22 फरवरी को नई सियासी पारी का ऐलान कर सकते है.
राज्यसभा उम्मीदवारी में PDA फॉर्मूले की अनदेखी समेत तमाम सियासी मुद्दों पर सपा से नराजगी के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अलग राह चुनने का फैसला किया है. सियासी हलको में चल रही हलचल की माने तो अगर स्वामी प्रसाद मौर्य सपा से अलग होते है तो उनके साथ कई समर्थक विधायक दल बदल कर सकते है. ऐसे में लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पहले सपा को बड़ा झटका लग सकता है.
सियासी गलियारों से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र पाल गौतम, पूर्व एमएलसी कमलकांत गौतम, सपा नेता और पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति जैसे तमाम बड़े नेता नई पार्टी के छतरी तले आ सकते है.