आतंकी बुरहान वानी के पिता ने फहराया तिरंगा,गाया राष्ट्रगान

बुरहान वानी के पीता मुजफ्फर अहमद त्राल के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं

Update: 2021-08-15 09:15 GMT

नई दिल्ली: देश आज आजादी के जश्न में डूबा हुआ है.ऐसे में एक तस्वीर जम्मू कश्मीर से सामने आई है.जिसमें आतंकी बुरहान वानी के पिता ध्वजारोहण करते दिखाई दे रहे है. इस तस्वीर ने ये साबित कर दिखाया की आतंकवादी का कोई धर्म नहीं होता। और, देशभक्त का एक ही मजहब होता है.. तिरंगा। जो बुरहान वानी कभी आतंकवाद का पोस्टर बॉय बन गया था, आज उसी के पिता मुजफ्फर अहमद वानी ने स्कूल में तिरंगा फहराया, राष्ट्रगान गाया। आतंकी संगठन हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई 2016 को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

मुजफ्फर अहमद त्राल के एक सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल हैं। रविवार को उन्होंने यहां फ्लैग होस्टिंग की। इस दौरान टीचर्स भी मौजूद रहे। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें राष्ट्रगान की धुन पर मुजफ्फर अहमद समेत पूरा स्कूल तिरंगे को सलामी दे रहा है। प्रिंसिपल पद से इस्तीफे की अफवाह उड़ी थी

इससे पहले खबर आई थी कि मुजफ्फर अहमद ने प्रिसिंपल की पोस्ट से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि वो तिरंगा फहराना नहीं चाहते हैं। लेकिन, शनिवार को उन्होंने इसे अफवाह बताया। वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है।






Tags:    

Similar News