श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से किया अटैक,एक नागरिक घायल
हमले में किसी सुरक्षाकर्मी को चोट नहीं पहुंची है
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से अटैक किया है। यह हमला श्रीनगर के अमीरा कदल इलाके में हुआ है। जो काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका माना जाता है.जहा आतंकियों ने हमला किया उस जगह से कांग्रेस का ऑफिस मात्र 500 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं.कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी घटना से 2 घंटे पहले ही यहां एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।हालांकि अटैक से काफी पहले ही दोपहर 12.30 बजे ही वे कांग्रेस ऑफिस से जा चुके थे ।
वही एक अधिकारी ने बताया, 'अमीरा कदल ब्रिज के पास ग्रेनेड के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की गई,लेकिन वह सड़क के किनारे फटा। हमले में तारिक अहमद नाम का नागरिक घायल हो गया।' CRPF के DIG किशोर प्रसाद ने कहा, 'दोपहर में करीब 2.40 बजे आतंकियों ने सुरक्षाबलों के बंकर को टारगेट कर ग्रेनेड फेंका था। हमले में किसी सुरक्षाकर्मी को चोट नहीं पहुंची है।'