मानसून के पहुंचने से गर्मी से मिली है राहत, आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बारिश की वजह से कई राज्यों में लोगों गर्मी से राहत मिली है। वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश की वजह अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है।
देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूर्वानुमान जताया है कि सोमवार को आसमान में मुख्य रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं राजस्थान के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई, जबकि एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है।
बिहार,उड़ीसा,छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज भी छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं।
उत्तर प्रदेश में भी बारिश के आसारके
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की संभावना है। इसके साथ ही मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और पुडुचेरी में बिजली गिरने के साथ-साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है।
IMD के अनुसार नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा, गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक और केरल और माहे में भी भारी बारिश हो सकती है। वहीं पिछले दो दिन में हुई हल्की से मध्यम बारिश के बाद कई हिस्सों में जलजमाव की खबरें सामने आई थी।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे जुड़े इलाके पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से आज को ओडिशा तट पर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। इससे पहले एक जून की सामान्य तिथि से तीन दिन पहले 29 मई को दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत केरल में हुई थी। आईएमडी के मुताबिक जुलाई में देश में अच्छी बारिश होगी।