Manipur Violence : उपद्रवियों ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के घर पर पेट्रोल बम फेंक कर लगा दी आग
मणिपुर में हिंसा थम नहीं रही है। उपद्रवियों ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के घर पर पेट्रोल बम फेंका है।
मणिपुर में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उपद्रवियों ने देर रात केंद्र सरकार के विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह के इंम्फाल स्थित घर पर पेट्रोल बम फेंका जिससे वहां आग लग गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत नहीं होने की खबर मिली है। किसी मंत्री के घर को जला देना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
विदेश राज्यमंत्री आरके रंजन सिंह इस समय आधिकारिक दौरे पर केरल में हैं। उन्होंने कहा कि शुक्र है कि कल रात मेरे इंफाल स्थित घर में कोई घायल नहीं हुआ। बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे और मेरे घर के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचाया गया है।
मंत्री ने अपील की
मेरे गृह राज्य में जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर बहुत दुख होता है। मैं अब भी लोगों से शांति की अपील कर रहा हूं। हिंसा की घटनाएं जो लोग भी कर रहे हैं वह ठीक नहीं है, वे लोग बिल्कुल अमानवीय काम कर रहे हैं।