कोरोना का कहर जारी: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 19,984, अब तक 640 की मौत
जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं
देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है. बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक कोरोना के 19 हजार 984 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3870 लोग ठीक हो चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 640 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नोएडा में बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए नोएडा-दिल्ली बॉर्डर बीती रात से सील कर दिया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार जारी है. 24 घंटे में 552 मरीज सामने आए हैं, वहीं मुंबई में आंकड़ा 3500 के करीब जा पहुंचा है. गुजरात में भी कोरोना के मरीजों की संख्या दो हजार से ज्यादा हो चुकी है. सिर्फ पास वाले लोगों, मीडियाकर्मियों, डॉक्टर, सफाईकर्मियों और सब्जी-फल लेकर आ-जा रही गाड़ियों को आने की इजाजत दी गई है.
महाराष्ट्र में 552 नए मामले
पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 552 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से अकेले मुंबई में 419 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र कुल मरीजों का आंकड़ा 5218 पर जा पहुंचा है. अब तक राज्य में इस महामारी से 251 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से 19 लोगों ने पिछले 24 घंटे में दम तोड़ दिया है.
6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जहांगीरपुरी में 6 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. सोमवार को चांदनी महल पुलिस स्टेशन में तैनात 5 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि 3 पुलिसकर्मी पहले से ही संक्रमित थे.