आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का मिजाज
मानसून मध्य भारत में पहुंच गया है. 28 जुलाई से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार में भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तरी भारत में रुक रुककर बारिश हो रही है।मौसम विभाग के अनुसार, आज बादल दिल्ली में छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम का मिजाज बदलने से दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.इससे पहले मौसम विभाग ने बताया था कि अगले दो से तीन दिन दिल्ली में तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है. 28 जुलाई के बाद झमाझम बारिश हो सकती है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावट ने ट्वीट कर बताया कि मानसून मध्य भारत में पहुंच गया है. 28 जुलाई से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और बिहार में भारी बारिश हो सकती है।
मध्य भारत में बारिश के आसार
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पिछले दिनों से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश होने का पुर्वानुमान है. राज्य मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भोपाल संभाग के जिलों के अलावा गुना,आगर,शाजापुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शहडोल,नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ शिवपुरी श्योपुर कला नीमच मंदसौर खंडवा छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट और नरसिंहपुर में येलों अलर्ट जारी किया गया है।
गुजरात, महाराष्ट्र में भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल (26 जुलाई) गुजरात, राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आज से पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश का पुर्वानुमान लगाया है. 26 जुलाई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. वहीं, 27 और 28 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 29 और 30 जुलाई को भी प्रदेश के कई भागों में बारिश होगी।