आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए किन राज्यों में बारिश के आसार

आइए जानते हैं किन राज्यों में बारिश के हालात बन रहे हैं।

Update: 2022-08-18 03:15 GMT

दिल्ली में बारिश के आसार

दिल्ली में बुधवार को बादल छाए रहने और तेज हवा चलने से तापमान थोड़ा कम रहा. राजधानी में सप्ताहांत और बारिश होने की संभावना है. जुलाई में अतिरिक्त बारिश होने के बाद सफदरजंग वेधशाला ने अगस्त में अब तक महज 27.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की, जबकि इस दौरान सामान्यत: 131.9 मिमी. बारिश होती है. कुल मिलाकर उसने मानसून शुरू होने के बाद एक जून से लेकर अब तक 337.9 मिमी. बारिश दर्ज की जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 415.7 मिमी. बारिश होती है. दिल्ली में अगस्त में औसतन 247.7 मिमी. बारिश होती है. मौसम कार्यालय ने पहले अगस्त और सितंबर में उत्तरपश्चिम भारत में समान्य से लेकर उससे अधिक बारिश का अनुमान जताया था।

जानिए उत्तर प्रदेश में मौसम का हाल

लखनऊ में  आज बी तपन रह सकता है। लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के विभिन्न जनपदों में कल की तरह ही आज भी पूरे दिन लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान बादलों का आना जाना लगा रहेगा मगर बारिश की कोई संभावना नहीं है जिसके कारण लखनऊ वासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। गौरतलब है कि कल भी इसी तरह सुबह से ही चिलचिलाती धूप होने के कारण लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ा था। भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में उमस भरी गर्मी रह सकती है हालांकि कल यानी 19 अगस्त से लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश होने की संभावना है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ तथा कानपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के कई अन्य जनपदों में भी लोगों को आज उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। बीते दिन गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, मऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लोगों को तेज धूप के कारण उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा था। हालांकि मौसम विभाग ने जन्माष्टमी के दिन यानी 19 अगस्त के लिए अलर्ट जारी किया है कि इस दिन वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली तथा पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है इस दौरान कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई जा रही है।

जानिए बिहार में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में 18 अगस्‍त को बिहार में बारिश होने की संभावना न के बराबर जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 19 अगस्‍त को प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है. इस दिन सूबे के अन्‍य हिस्‍सों में भी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके बाद प्रदेश में पहले जैसे हालात ही बने रहने के आसार हैं. आईएमडी का ताजा मौसम पूर्वानुमान किसानों की चिंताओं को और बढ़ाने वाला है. दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान बिहार में धान की खेती व्‍यापक पैमाने पर की जाती है. इसके लिए अच्‍छी औसत बारिश जरूरी होती है, लेकिन बिहार में पिछले कुछ सप्‍ताह से लगातार अच्‍छी बारिश न होने के कारण खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियां पटरी से उतर सी गई हैं. इसका असर यह हुआ है कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष धान की रोपाई के रकबे में कमी दर्ज की गई है।


Tags:    

Similar News