देश में कोरोना लाइव अपडेट: कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2547 हुई
अभी अभी मिली ताजा जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2547 हुई, जिनमें 2322 ऐक्टिव केस हैं, 162 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 62 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड: जमातियों की संख्या इतनी बड़ी कि करना पड़ा पूरा गांव ही सील, भारी पुलिस फोर्स तैनात
ओडिशा में कोरोना के तीन नए केस सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 हो गई।
PM मोदी की '9 मिनट' अपील को कांग्रेस ने बताया बकवास, अधीर बोले- देशद्रोही कहा जाना मंजूर, नहीं जलाऊंगा मोमबत्ती
केरल में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामले बढ़कर 295 हो गए हैंः पिनराई विजयन, सीएम
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 411 हुई।
दो दिन में 14 राज्यों से कोरोना के 647 मरीज आए सामने, तबलीगी जमात की वजह से बढ़े केस
गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों पत्र लिखकर स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स पर हमले के मामले में सख्त कार्रवाई करने को कहा हैः पुण्य सलिला श्रीवास्तव
देश में अबतक 66000 कोरोना मामलों की टेस्टिंग हुई है जिनमें से सबसे 8000 टेस्ट कल हुए हैंः आईसीएमआर