Mulayam Singh Yadav Death: नहीं रहे 'नेता जी' : मुलायम सिंह यादव का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे.

Update: 2022-10-10 04:33 GMT

Mulayam Singh Yadav Death: सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते पिछले दिनों गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी.

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. उनके पिता सुघर सिंह यादव एक किसान थे. मुलायम सिंह यादव मौजूदा वक्त में मुलायम सिंह मैनपुरी सीट से लोकसभा सांसद हैं. उत्तर प्रदेश की राजनीति हो देश की राजनीति, मुलायम सिंह यादव को प्रमुख नेताओं में गिना जाता हैं. वे तीन बार UP के सीएम रहे और वो केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा मुलायम सिंह 8 बार विधायक और 7 बार लोकसभा सांसद भी चुने जा चुके हैं.

मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी, मालती देवी की मृत्यु मई 2003 में हुई, वह अखिलेश यादव की मां थी. मुलायम ने दूसरी शादी साधना गुप्ता से की. मुलायम सिंह और साधना के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. हाल ही में साधना का निधन हो गया था.

भारत की राजनीति के अखाड़े में हर कोई मुलायम सिंह यादव नहीं हो सकता. समाजवाद की राह पर चलकर पहलवानी से राजनीति में आए मुलायम सिंह यादव को उन राजनेताओं में शुमार किया जाता है, जिनके सियासी दांव-पेंच ने अपने दौर में कई धुरंधरों को पटखनी दी. मुलायम आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और अब उनके खून-पसीने से सींची समाजवादी पार्टी को उनके बेटे अखिलेश यादव संभाल रहे हैं.

यूपी का मुख्यमंत्री रहने के बाद अखिलेश अब अन्य विपक्षी दलों को पीछे छोड़कर राज्य की राजनीति में मुख्य विपक्षी नेता की भूमिका में हैं. मुलायम सिंह ने केंद्र की सत्ता में रक्षा मंत्री का पद भी संभाला लेकिन सत्ता के शीर्ष पद यानी प्रधानमंत्री की कुर्सी तक कभी नहीं पहुंच पाए.

नेता जी का राजनीतिक करियर

- 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे.

- 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे. - 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे.

- 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे.

- 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.

- 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.

- 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.

- 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.

- 1996- सांसद बने - 1996-98- रक्षा मंत्री रहे.

- 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.

- 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.

- अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने.

- 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने

- 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.

- मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.

- 2014 में 6वीं बार सांसद बने

- 2019 से 7वीं बार सांसद थे

Tags:    

Similar News