Vijay Sekhar Sharma News: पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बोर्ड से विजय शेखर शर्मा का इस्तीफा, बोर्ड में हुआ फेरबदल
Vijay Sekhar Sharma News: आरबीआई के पेटीएम पर एक्शन के बाद लगातार पेटीएम पेमेंट बैंक पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Vijay Sekhar Sharma News: आरबीआई के पेटीएम पर एक्शन के बाद लगातार पेटीएम पेमेंट बैंक पर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब पेटीएम पेमेंट बैंक के चेयरमैन विजय शेखर शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पेटीएम ने प्रेस रिलीज करते हुए बताया है कि कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पेटीएम पेमेंट बैंक के पार्ट टाइम नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के पद से हटने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने PPBL के बोर्ड सदस्य का पद भी छोड़ दिया है।
विजय शेखर शर्मा के इस्तीफे के बाद अब पेटीएम पेमेंट बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन भी किया गया है। जिसमें कई नए चेहरों को शामिल किया गया है। अब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवासन श्रीधर बोर्ड के सदस्य होंगे। इनके अलावा रिटायर्ड IAS देबेंद्रनाथ सारंगी, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अशोक कुमार गर्ग और रिटायर्ड IAS रजनी सेखरी सिब्बल बोर्ड के सदस्य होंगे।
RBI ने जारी किए थे दिशा-निर्देश
पिछले हफ्ते आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए और पेटीएम की यूपीआई सर्विस को बरकरार रखने के लिए NPCI से जरूरी कदम उठाने को कहा है। केंद्रीय बैंक ने एनपीसीआई को एडवाइजरी जारी करते हुए कहा था कि पेटीएम ऐप से सर्विस बरकरार रहे, इसके लिए NPCI पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर हाई वॉल्यूम के यूपीआई ट्रांजेक्शन्स की क्षमता रखने वाले बैंकों के सर्टिफिकेशन की सुविधा प्रदान करे।
आरबीआईने डिजिटल पेमेंट का ऑपरेशन देखने वाली संस्था NPCI से कहा है कि @paytm हैंडल दूसरे नये बैंको में माइग्रेट किया जाए। आरबीआई ने कहा है कि यूपीआईहैंडल का माइग्रेशन केवल उन ग्राहकों और मर्चेंट के लिए होगा, जिनका यूपीआई हैंडल Paytm पेमेंट बैंक से लिंक है। आरबीआईके इस कदम से पेटीएम पेमेंट बैंक के उन ग्राहकों और मर्चेंट को राहत मिलेगी, जिनका यूपीआई पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक है।