लगातार तीसरे दिन भी जारी है Agnipath Scheme के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस में आगजनी
भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए एक नई स्कीम को लॉन्च किया है जिसके तहत एक युवा सेना में 4 साल के लिए अपनी सेवाएं दे सके जिसके बाद में वो किसी अन्य क्षेत्र में काम करेगा. इस स्कीम को लेकर देशभर के यवाओं ने बवाल मचाया हुआ है.
लगातार तीसरे दिन भी जारी है Agnipath Scheme के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस में आगजनी
नई दिल्लीः भारत सरकार ने सेना में भर्ती के लिए एक नई स्कीम को लॉन्च किया है जिसके तहत एक युवा सेना में 4 साल के लिए अपनी सेवाएं दे सके जिसके बाद में वो किसी अन्य क्षेत्र में काम करेगा. इस स्कीम को लेकर देशभर के यवाओं ने बवाल मचाया हुआ है. प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. युवाओं के सड़कों पर उतरने और आगजनी करने की घटनाएं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही है. आज तीसरे दिन भी Agnipath Scheme के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन जारी है.
पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया
हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर उपद्रवियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी जिस कारण ट्रेन की दो बोगियां जलकर राख हो गई. बलिया में युवाओ के तोड़फोड़ और पथराव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. बक्सर के डुमराव रेलवे स्टेशन प्रदर्शनकारियों ने सुबह 5 बजे से ही टायर जलाकर प्रदर्शन किया. रेल पुलिस और स्थानीय पुलिस वहां पर मौजूद हैं.
21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया
यूपी के आगरा में प्रदर्शनकारियों ने एक बस पर पथराव किया, गोरखपुर, अलीगढ़ और मथुरा में युवाओं ने योजना के खिलाफ रास्ता जाम किया, वहीं बलिया में युवाओं के प्रदर्शन के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा. अग्निपथ पर कई राज्यों में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सरकार ने 2022 के लिए इस प्रक्रिया तय उम्र को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दिया. इसपर रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ''इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि पिछले दो वर्षों के दौरान भर्ती करना संभव नहीं हुआ, सरकार ने फैसला किया है कि 2022 के लिए प्रस्तावित भर्ती प्रक्रिया के लिए एकबारगी छूट दी जाएगी.'