मौसम पूर्वानुमान , जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

बिहार झारखंड में हो सकती है बारिश तो यूपी में भी सुहावना रह सकता है मौसम

Update: 2022-06-18 02:45 GMT

कहीं लू का प्रकोप है तो कहीं बारिश होगी तो आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के बाद दिल्लीवासियों को शुक्रवार सुबह भीषण गर्मी से राहत मिली और अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार दिनों में दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है. विभाग ने तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश को लेकर शनिवार से चार दिन के लिए मौसम का 'येलो अलर्ट' जारी किया है तो वहीं राजस्थान के पूर्वी भाग के कुछ हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. वहीं, पश्चिमी भाग शुष्क बना रहा. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी चार-पांच दिनों के दौरान जारी रहेंगी।

पूर्वोत्तर के राज्यों में हो रही है मूसलाधार बारिश

पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में लगातार चार दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण शुक्रवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर रही, जिसके चलते कई प्रमुख नदियां उफान पर हैं. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अनुसार बारिश और बाढ़ के कारण राज्य के 25 जिलों में 11 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी हालात कुछ अलग नहीं है, जहां भूस्खलन के चलते सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं और गावों में पानी भर गया है।

झारखंड में भी बरसेंगे बादल

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार झारखंड के उत्तर- पूर्वी भाग यानी धनबाद, गिरिडीह, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात की संभावना भी जतायी है. 18 जून (शनिवार) को राज्य के उत्तरी भाग तथा 19 जून (शनिवार) को राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं भारी की संभावना जतायी है।

Tags:    

Similar News