Weather News: उत्तर प्रदेश में छाए बादल तो दिल्ली में बारिश का योग, जानिए देश भर के मौसम का हाल
दिल्ली में अगले कुछ दिन बादल छाये रहेंगे, साथ ही एक दो दिनों में बारिश हो सकती है।
राजधानी दिल्ली मेें मौसम पल-पल करवट ले रहा है. भीषण ठंड के बाद अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. हालांकि दिल्ली में अगले कुछ दिन बादल छाये रहेंगे, साथ ही एक दो दिनों में बारिश हो सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कुछ इलाकों में कोहरा छाया रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस महीने अब तक का सर्वाधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के बुलेटिन के अनुसार, अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।
जानिए क्या कहते हैं CPCB के आंकड़े
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बेहद खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है. स्काईमेट वेदर के महेश पालवत ने कहा कि अगले दो दिनों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में गुरुवार को हल्का कोहरा छाया रहा।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है. लखनऊ में भी 29 जनवरी से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबद में भी सुबह और शाम के वक्त कोहरा रह सकता है तो वहीं मध्य प्रदेश में 28 जनवरी तक तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है और महाराष्ट्र के इलाकों में 29 जनवरी तक तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।