Weather News: पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से बढ़ी ठंड, यूपी,बिहार, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. आज से उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं पहाड़ों पर भी बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर समेत पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. IMD की मानें तो पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. आज से उत्तर पश्चिमी भारत के राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ 29 और 30 दिसंबर को उत्तरी पहाड़ों में परेड कर चुका है. जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. इससे मैदान के कई इलाकों में बारिश देखी गई. हालांकि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के मैदानी इलाकों में आज शाम फिर से कुछ बादल दिखाई देने की संभावना है. उसके बाद एक सप्ताह से अधिक समय तक मौसम अच्छा रहेगा.
जानिए दिल्ली में मौसम का हाल
देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, घना कोहरा भी देखने को मिल सकता है. अगर प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली के आनंदविहार इलाके में कल शाम 8 बजे के करीब AQI 384 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है।
जानिए यूपी में मौसम का हाल
यूपी के सभी जिलों में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 15 से 18 डिग्री के बीच रहेगा। पूर्वी यूपी के जिलों में कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ रही है। कोहरे के कारण दिन में धूप देर से निकल रही है। आज भी राजधानी लखनऊ के बाहरी हिस्सों में कोहरा छाया हुआ हैं। जबकि भीतरी इलाकों में मौसम साफ है।
जानिए अन्य राज्यों में मौसम का हाल
IMD के अनुसार उत्तर भारत में घने कोहरे की संभावना आने वाले दिनों में है, जिससे पश्चिमी यूपी, हरियाणा,पंजाब,उत्तरी राजस्थान व दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान कहीं घना तो कहीं बेहद घना कोहरा छाया रहेगा।