Weather News: उत्तर भारत के कई राज्यों में हो सकती है बारिश तो यूपी में चल रही है धूल भरी आंधी, आइए जानते हैं देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक, दो जगहों पर बर्फबारी हो सकती है

Update: 2023-03-28 03:00 GMT

देश के कई के राज्यों में मौसम एक बार फिर यू टर्न ले सकता है. IMD के अनुसार 29 मार्च से उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

राजधानी नई दिल्ली में आज  न्यूनतम तापमान 17 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री रह सकता है. वहीं  आज आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं. 29 मार्च को भी दिल्ली में बादलों का डेरा रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 30 और 31 मार्च को नई दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

IMD के अनुसार आज मंगलवार को राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. जबकि बीते सप्ताह राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई है. लेकिन आज से राज्य के ज्यादातर इलाकों में तेज धूप निकलेगी. मौसम भी साफ रहने की संभावना है. तेज धूप निकलने के कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. तापमान में बढ़ोतरी के कारण कई जगहों पर गर्मी का असर देखने को मिलेगा। यूपी के पश्चिमी इलाकों में हल्की तेज हवाएं चलने की संभावना है. जबकि राज्य के पूर्वी हिस्से में मौसम पूरे दिन साफ रहने की संभावना है और तेज धूप निकलेगी।

जानिए इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

 स्काईमेट के अनुसार आज सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और एक-दो जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. साथ ही, पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।वहीं उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर की ऊंची चोटियों में कहीं-कहीं बादल छाए रहने व हल्की वर्षा की संभावना जताई जा रही है 


Tags:    

Similar News