Weather News: यूपी में धूप निकलने से ठंड से मिली राहत तो दिल्ली में भी ठंड से राहत मिली है, आने वाले दिनों में बारिश के आसार

IMD के अनुसार अगले हफ्ते राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत देश के कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू होगा। देश के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ भारी बर्फबारी की आशंका भी जताई गई है।

Update: 2023-01-21 03:45 GMT

राजधानी दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत में शुरु हुई कड़ाके की सर्दी, घने कोहरे और शीत लहर से फिलहाल राहत मिल गई है. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग  ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23.1 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. IMD के मुताबिक अगले सप्ताह शहर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है।

जानिए दिल्ली में मौसम का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है। देश के पहाड़ी इलाकों में हिमपात का दौर शुरू हो चुका है और यह अभी आगे भी बना रहेगा। मौसम विभाग ने मैदानी इsलाकों में तेज गति से हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत के मौसम में यह बड़ा बदलाव दिखेगा।

जानिए यूपी में मौसम का हाल

यूपी में धूप खिलने से मौसम खुशनुमा हो गया है, पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश भी हुई है। IMD ने यूपी के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि 23 जनवरी को छिटपुट स्थलों पर हल्की बारिश हो सकती है और 24 से 27 जनवरी के बीच विस्तृत क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं.'' मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि शनिवार को आमतौर पर आसमान साफ रहेगा और न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 10 डिग्री और 23 डिग्री के आसपास रह सकता है. उन्होंने बताया कि अगले पांच दिनों में उत्तर भारत को शीत लहर से राहत मिलेगी।

शुक्रवार को पूर्वांचल के गोरखपुर, बस्ती, मऊ,सिद्धार्थनगर,महाराजगंज समेत कई जिलों में रात में गरज के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि इसकी संभावना मौसम विभाग ने बुधवार को ही जताई थी. इसके अलावा विभाग के ओर से कई जिलों में बिजली गिरने का भी अलर्ट था. जिसके कारण लोगों को घरों में और सतर्क रहने के निर्देश दिए गए थे।

Tags:    

Similar News